तेरी जय – जयकार हो
युगों-युगों तक भारतमाता, तेरी जय-जयकार हो
राम करे तेरे घर आँगन में, खुशियों की बौछार हो |
सत्य अहिंसा और प्रेम का, पाठ हमें तू सिखलाती है
सदा एकता और शांति का, मार्ग हमें तू बतलाती है |
तेरी गोद में पलने वाला, हर सपूत होशियार हो
राम करे तेरे घर आँगन में खुशियों की बौछार हो |
युगों-युगों तक भारतमाता, तेरी जय-जयकार हो
राम करे तेरे घर आँगन में, खुशियों की बौछार हो |
कभी गुलामी की जंजीरें, तुझे जकड़ने आई थी
गौरे अंग्रेजों की फौजें, तुम्हे पकड़ने आई थी |
तुझ पर आँख उठाने वाला, अब न कोई गद्दार हो
राम करे तेरे घर आँगन में खुशियों की बौछार हो |
युगों-युगों तक भारतमाता, तेरी जय-जयकार हो
राम करे तेरे घर आँगन में, खुशियों की बौछार हो |
वीर शहीदों की कुर्बानी , से आज़ादी पाई है
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई, सब ही भाई-भाई है |
बापू के सपनों का भारत, हरा भरा साकार हो
राम करे तेरे घर आँगन में खुशियों की बौछार हो |
युगों-युगों तक भारतमाता, तेरी जय-जयकार हो
राम करे तेरे घर आँगन में, खुशियों की बौछार हो |
COMMENTS